News and Events
जिसमें 98.877 पर्सेंटाइल के साथ आरूष बिष्ट संस्थान में पहले स्थान पर। हिम अकादमी में उस समय प्रसन्नता की लहर दौड़ गई जब जे.ई.ई. मेन 2024 का परिणाम घोषित हुआ। JEE Main 2024 प्रवेश परीक्षा में हिम अकादमी संस्थान के छात्रों ने कड़ी मेहनत और मजबूत इरादों के दम पर पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है और सफलता की सीढ़ी पर निरन्तर आगे बढ़ते हुए अकादमी के छात्र आरूष बिष्ट ने जे.ई.ई. मेन में 98.877 पर्सेंटाइल के साथ संस्थान में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है वहीं अच्युत कृष्णा ने JEE Main में 98.82 के साथ बी. आर्क में 99.79 पर्सेंटाइल तथा बी. प्लागिंग में 99.95 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है।
इसके साथ महक भारती 98.3, राहुल 98.03, रूहानी ठाकुर 97.3, अंश भारद्वाज 96.215, सूर्यांश शर्मा 95.39, ¬प्रद्युमन ठाकुर 95.02, अविनव 94.27, रिया ठाकुर 93.84, अर्शिता डडवाल 93.51, प्रांशु 92.80, अन्वेषिका शर्मा 92.56, हेमन्त 91.15 तथा नीतीश धीमान ने 90.78 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इन छात्रों के साथ जे.ई.ई. मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रज्जवल, रिदिमा, हर्ष, स्वाती हरनोट, मोक्ष, आर्यन, अभय, नेहा, षुभम, अर्पित, दीपाली, षषांक, आर्यन तथा स्टैंज़ीन आदि हैं।
अपनी-अपनी श्रेणी में उतीर्ण होकर सभी छात्रों ने अपना व अपने अभिभावकों तथा हिम अकादमी संस्थान का नाम रोशन किया है। हिम अकादमी ग्रुप प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी उत्तीर्ण छात्रों, अध्यापकों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। छात्रों ने अपनी सफलता के पीछे हिम अकादमी की कुशल रणनीति, मार्क टेस्ट, टेस्ट सीरिज, डाउट रिमुवल, ओलंपियाड व कोचिंग कैंप को बहुत सराहा है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर हिम अकादमी संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर आर. सी. लखनपाल, निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती शशिबाला, उप प्रधानाचार्य श्री अश्वनी कुमार, श्रीमती कंचन लखनपाल, श्री संजीव ठाकुर, श्री भाग सिंह, श्री रोहित शर्मा, श्री क्षितिज ध्वन, श्री सुजान, श्री मनोज ठाकुर, श्री राहुल, श्री विकास, श्री सन्तोष, श्री विजय कुमार और श्रीमती आरती ठाकुर ने उनकी इस अद्भुत सफलता के लिए सभी सफल विद्यार्थियों एवं अभिभावकों तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।